विधायक कुंवर सिंह निषाद ने पूजा अर्चना कर मानस गान सम्मेलन का किया शुभारंभ

भाव-भक्त और पुजा अर्चना में प्रदेश फिर से विलीन होने लगा है, कोविड19 से संघर्ष करते देश प्रदेश में अब सामाजिक क्रिया कलाप शुरू होने लगा है, प्रदेश के बहुत से क्षेत्रों में रामायण, भागवत जैसे कथाओं का प्रारंभ होने लगा है।बता दें बालोद जिले के गुंडरदेही ब्लॉक मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर ग्राम – सुरेगाँव एवं ग्राम – सकरौद ,ग्राम – तमोरा में सस्वर भव्य मानसगान महोत्सव एवं व्याख्यान सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित हुए भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी का पूजा अर्चना किये एवं बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लिए इस दौरान ग्राम तमोरा में संसदीय सचिव एवं ग्राम वासियों द्वारा सम्मानित किया गया अजय ठाकुर , महेश देशलहरा जो कि गांव में जमीन दान किए है ग्राम- मटिया अर्जुन्दा मैं कन्हैया लाल साहू की सुपुत्री तेजस्विनी आशीर्वाद समारोह में सम्मिलित हुए।
उपस्थित रहे सदस्य और ग्रामीण

इस अवसर पर सोना देवी देशलहरा ,अध्यक्ष जिला पंचायत बालोद , कोदू राम दिल्लीवार अध्यक्ष ब्लॉक काँग्रेस देवरी, दीपिका देशलहरा विष्णु नेताम सरपंच सुरेगाव, भूपेश नायक सेक्टर प्रभारी मुड़िया, सोनिया निषाद, इंदर मन देशमुख , टीकम भुआर्य , तामेश्वर देशमुख , राजेश देशलहरा , कोमल धुरंधर ज यादराम ठाकुर एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे l

संवाददाता
परस साहू