शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल मे मोहल्ला क्लास प्रारंभ,विधायक कुंवर सिंह ने किया शुभारंभ

प्रदेश में बालोद जिले के गुंडरदेही- अर्जुन्दा में शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल संचलित है।अंचल के करीब 35 छात्र छात्राएं इस स्कूल में दाखिला ले चुके है। किंतु कोरोना की वजह से सारी शाला ये बन्द है गुंडरदेही में मोहल्ला क्लास वहां के शिक्षकों द्वारा सन्चालित किया जा रहा है।लेकिन अर्जुन्दा क्षेत्र के बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे थे। सबसे बड़ी समस्या बच्चों को लाने ले जाने की थी।

इस समस्या के निदान के लिए इंग्लिश मीडियम की प्रधान पाठिका सविता यादव ने पालको को शुझाव दिया कि एक मोहल्ला क्लास अर्जुन्दा में आरभ किया जाए।और पालको की सहमति के आधार पर आज मोहल्ला क्लास का उदघाटन संसदीय सचिव एवं विधायक गुंडरदेही कुँवर सिंह निषाद के मुख्य आतिथ्य एवम अर्जनदा नगर पंचायत के अध्यक्ष चंद्रहास देवांगन की अधयकता में संपन्न हुआ। संसदीय सचिव ने सभी बच्चो का मिठाई खिलाकर कक्षा में स्वागत किया। एवं पढ़ लिखकर कलेक्टर डॉक्टर इंजीनियर बनने हेतु शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर शाला की प्रधानपठिका सविता यादव , किरण देशमुख ,तोमन देवांगन पनेस्वर साहू रौना माद्यमिक शाला के प्रधान पाठक प्रवीण लोनहारे सेवानीवरित प्राचार्य तुलसी राम खोबरागड़े हरि साहू सन्तोष गुप्ता दिनेश झवर अरविंद यादव पुष्पलता लोनहारे तथा शिक्षक सारथी , घितंजली साहू उपस्थित मे कार्यक्रम संपन्न हुआ ।

संवाददाता
परस साहू