मुंबई के ड्रग माफियाओं को बड़ा झटका, ड्रग पैडलर हुआ गिरफ्तार 10 लाख की मेफेड्रोन भी हुआ बरामद

महाराष्ट्र में नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बड़ी सफलता हाशिल की है।मुम्बई के बड़े-बड़े ड्रग माफियाओं के लिए आफत बना नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मुंबई अंधेरी के लोखंडवाला इलाके से एक ड्रग पैडलर को गिरफ्तार किया है।इस ड्रग पैडलर ने बहुत से काले धंधों में अपना नाम चिन्हाकित कर रखा था।यही नही इसने लोगों में दहशत पैदा करने के लिए अपना नाम बदल कर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के पिता के नाम पर रख लिया था।आरोपी मर्सडीज कार से ड्रग सप्लाई करता था।इसके काले कारनामों का एनसीबी ने भंडाफोड़ कर दिया है।और उसके पास से 100 ग्राम यानी 10 लाख रुपए की मेफेड्रोन भी बरामद की।
हाइ प्रोफ़ाइल कस्टमरों की मिली लिस्ट
एनसीपी ने छापेमारी कर 10 लाख रुपये के मेफेड्रोन
बरामद की है।साथ ही गिरफ्त पैडलर के फोन से हाइ-प्रोफाइल कस्टमरों की लिस्ट भी पाई गई। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के नाम पर अपना नाम रखने वाला यह आरोपी बहुत से जगहों पर ड्रग की सप्लाई करता था।जिसकी सूचना एनसीबी को हुई और अपराधी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।