नागिन’ फेम अनीता हसनंदानी बनी माँ पति रोहित ने कैप्शन में ओह बॉय लीखकर दी बेटे के जन्म लेने की खुशखबरी

‘
भारत देश की महिलाएं सबसे ज्यादा दिन घरों में सीरियल देखकर वक्त बिताती है।और ऐसे में उनके फेवरेट सीरियल में भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस के रियल लाइफ के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं।तो चलिए आपको बताते हैं। नागीन सीरियल की पॉपुलर एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने 9 फरवरी को मां बन गई हैं।उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है. अनिता के पति रोहित रेड्डी ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दी है।

. उन्होंने अनीता की प्रेग्नेंसी वाली एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में अनिता अफना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं. जबकि रोहित उनके गाल पर किस कर रहे हैं।अनिता मुस्करा रही हैं।और आज रोहित और अनिता माता-पिता बन गए।इस खबर की जानकारी पति रोहित ने दी उन्होंने, लिखा है।. इस पोस्ट के कैप्शन में बताया कि लड़का हुआ है. उन्होंने लिखा,”ओह इट्स ब्वॉय.”