कोरोनाकाल में घर पर भी एन्जॉय कर सकते है न्यू ईयर

कोरोना संक्रमण के चलते नए साल का रंग फीका पड़ गया है।ना ही दिल खोलकर बाहर घूम सकते हैं।और न ही पार्टी।अगर रिक्स लेकर बाहर भी जाये तो भी कोरोना संक्रमण का ख़ौफ़ बना रहेगा।इन सब के बीच सिर्फ घर ही है।जहाँ खुशियां भी मना सकते हैं।और और सुरक्षित भी रह सकते हैं।ऐसे में छोटे-छोटे प्रयास करके न्यू ईयर इंजॉय कर सकते हैं।
घर पर बनाये टेस्टी खाना

नए साल में घर के सदस्यों के मन पसंद खाना बना सकते हैं।और दिन को खास बना सकते हैं।परिवार के साथ टेस्टी डिनर इंजॉय करें। इसके बाद पल-पल करके नए साल के आने का इंतजार बढ़ता जाएगा। इस टाइम को फैमिली के साथ गेम्स खेलकर, मूवी देखकर या कोई शॉर्ट फिल्म देखकर टाइम स्पेंड करना चाहिए। अगर आप घर परिवार से दूर अकेले रहते हैं तब भी आपको टेस्टी डिनर इंजॉय करके अपने साथ इन खास पलों को सेलिब्रेट करना चाहिए।
यादगार पलो को करे तरोताजा

फैमिली के साथ बैठकर उन पलों को याद करें, जो परिवार को सबसे अधिक खुशी देनेवाले और घर को उन्नति के मार्ग पर ले जानेवाले रहे हों। साथ ही उन पलों को भी याद करें, जिन्होंने जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए कोई नया पाठ पढ़ाया हो। इससे परिवार के सदस्यों के अंदर एक नया संतुलन स्थापित करने में मदद मिलेगी।
उपहार

घर के बच्चों और परिवार के सदस्यों के लिए अपने बजट के हिसाब से गिफ्ट्स जरूर खरीदें। गिफ्ट्स हमारी भावनाओं को जोड़ने और प्यार को बढ़ाने का काम करते हैं। कम बजट में कुकीज और पेस्ट्रीज जैसे स्वीट गिफ्ट भी आप फैमिली के लिए खरीद सकते हैं, ये हर उम्र के शख्स को पसंद आते हैं।