ChhattisgarhRaipur

महापौर मीनल चौबे नें किया बूढ़ा तालाब पाथवे का निरीक्षण,पर्यटन विभाग नें कर दिया बर्बाद -महापौर!

रायपुर :- नगर निगम के महापौर मीनल चौबे ने आज बूढ़ा तालाब का दौरा किया और वहां चल रहे चौपाटी निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान महापौर ने तालाब के फुटपाथ पर लोहे के बड़े बड़े कंटेनरों को लगाकर बनाए जा रहे चौपाटी पर कड़ी नाराजगी जताई। महापौर के साथ इस निरीक्षण में नगर निगम आयुक्त भी शामिल थे।

Related Articles

महापौर मीनल चौबे ने कहा कि इस तरह के निर्माण कार्य से तालाब के प्राकृतिक सौंदर्य को नुकसान हो रहा है। उन्होंने स्मार्ट सिटी और पर्यटन मंडल के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन दोनों संस्थाओं ने मिलकर बूढ़ा तालाब को बर्बाद करने का काम किया है। महापौर ने पर्यटन मंडल के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा, “पर्यटन मंडल धरोहर को संभालने के लिए होता है, न कि उसे नष्ट करने के लिए।”

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि तालाब के परिक्रमा पथ पर लोहे के कंटेनर लगाकर चौपाटी बनाई जा रही है, जो लोगों के चलने-टहलने के लिए एक प्रमुख स्थान है। इस निर्माण से न केवल तालाब का सौंदर्य बिगड़ेगा, बल्कि नागरिकों की शांति भी प्रभावित होगी।

महापौर ने तत्काल निर्माण कार्य को रोकने के निर्देश दिए और कहा कि चौपाटी के निर्माण को हर स्तर पर रोका जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि स्मार्ट सिटी और पर्यटन मंडल के अधिकारियों को इस कार्य को तुरंत बंद करने के लिए आदेश दिया जाएगा।

महापौर की इस सख्त प्रतिक्रिया से यह स्पष्ट हो गया कि वे तालाब की धरोहर को संरक्षित रखने के लिए किसी भी प्रकार के समझौते के पक्ष में नहीं हैं। उन्होंने इस मुद्दे को लेकर आगे की कार्रवाई की योजना बनाई है।और साफतौर पर कहना है की इस निर्माण को रोकने जिस स्तर पर जाना होगा जायेंगे!

Desk idp24

Related Articles

Back to top button