Chhattisgarh

Breaking : नक्सलियों के मंसूबों पर फिरा पानी, कुरुशनार के जंगल से सात कुकर बरामद

कांकेर : जिले के कुरुशनार इलाके में सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता मिली है। मुठभेड़ के बाद चलाए गए सर्च ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के ठिकाने से सात नग खाली कुकर बरामद किए हैं। आशंका जताई जा रही है कि इन कुकरों का इस्तेमाल विस्फोटक बनाने के लिए किया जाना था, जिससे सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की साजिश थी।

Related Articles

सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर हो चुके हैं। इसके बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें यह कुकर बरामद हुए। माना जा रहा है कि नक्सली कुकर बम बनाकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन सुरक्षाबलों की सतर्कता से उनकी यह योजना नाकाम हो गई।

सुरक्षा एजेंसियां अब इस मामले की गहन जांच कर रही हैं और इलाके में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया गया है। कांकेर क्षेत्र में लगातार सुरक्षाबलों का दबदबा बढ़ रहा है, जिससे नक्सली कमजोर पड़ते जा रहे हैं।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button