BijapurChhattisgarh

नक्सलियों की साजिश नाकाम, सर्चिंग के दौरान CRPF जवानों ने 3 किलो IED बम किया नष्ट 

बीजापुर : नक्‍सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर जिले में सर्चिंग के दौरान आवापल्ली और CRPF के सुरक्षाबलों ने नक्सलियो की बड़ी साजिश को नाकाम कर  दिया है. सुरक्षाबलों  ने आज रविवार को तीन किलो का आइईडी बम बरामद करने के बाद नष्ट कर दिया है।

बताया जाता है कि, आवापल्ली थाना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस की 196 सीतापुर कैंप द्वारा आरओपी के दौरान मार्ग पर स्थित शिव मंदिर के पास मुख्य मार्ग से 50 मीटर की दूरी पर पगडंडी से एक तीन किलो का प्रेशर आइईडी बरामद किया है।

नक्‍सलियों द्वारा रोड ओपनिंग के लिये निकली सुरक्षा बलों को हानि पहुंचाने के लिये प्रेशर आइईडी लगाया गया था। सुरक्षा बलों की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। बीजापुर बीडीएस की टीम ने मौके पर पहुंचकर आइईडी विस्‍फोटक को नष्ट कर दिया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!