प्रतिभागियों को मिल रहा खुला मंच,प्रतिभा निखारने का राबता ओपन माइक दे रहा सुनहरा अवसर

छत्तीसगढ़ में उभरती कलाओं और प्रतिभावानो के लिए राजधानी रायपुर में पहल की जा रही है।राजधानी का ये मंच कलाकारों के लिए काफी सहायक होने वाली है।बता दे कलाकारों के भीतर छुपे हुए कला को तामाम जनता तक पहुचाने के लिए राजधानी के HRK इवेंट & मैनेजमेंट के तत्वाधान से “पंछी द ओपन माइक” द्वारा मैग्नेटो मॉल रायपुर में आगामी 21 फ़रवरी को ‘ राब्ता ‘ नाम से एक ओपन माइक प्रतियोगिता रखी गई है जिसमें विभिन्न विषयों पर प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर दिया जाएगा।वही इस ओपन माइक को समर्थन देने के लिए मीडिया चैनल भी सामने आ रहे है।जिनमे अहम आवाज और idp24 शामिल हैं।

इन विषयों में दिखा सकते है प्रतिभा
गायन, कविता वाचन, कहानी वाचन, रैप, बीट बॉक्सिंग, वादन, स्टैंड अप कॉमेडी आदि के कलाकार भाग ले सकते हैं।ज्ञात हो की पंछी द्वारा छत्तीसगढ़ सहित मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में भी सफल आयोजन किए जा चुके हैं जो कला के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान माना जाता है।
रजिस्ट्रेशन के लिए संपर्क
कार्यक्रम में प्रतिभागी अपना रजिस्ट्रेशन 6260957695, 7898837449, 8982651443 इन नंबरों पर संपर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं,इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हासिम रज़ा, रोज़िला नाज़,आदि अपना पूर्ण सहयोग दें रहे हैं।