पेड़ पर फंदे से झूलते मिले प्रेमी जोड़ी मंज़र देख दहशत में आ गए लोग

प्रेम और प्रेम में रहने वालो के लिए बाध्य होना बहुत बड़ी समस्या होती है।अगर उनके प्रेम के बीच ज्यादा हस्तक्षेप किया जाए तो उसका अंजाम परिवार वालो को हमेशा भारी पड़ता है।ऐसा ही मामला सामने आया है। जहाँ प्रेमी जोड़े ने पारिवारिक हस्तक्षेप के चलते जीवन को समाप्त कर लेना ज्यादा बेहतर मान लिया और अपना जीवन खत्म करने में जरा सा भी विचार विमर्श नही किया बता दें हरदोई जिले में एक प्रेमी युगल के प्रेम में जब परिवार बाधक बन गए तो दोनो ने साथ मरने की कसम खाई और एक ही पेड़ की एक ही डाल से फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।जिसके बाद दोनो के परिवारों में कोहराम मचा है।

बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक पेड़ की एक ही डाल पर एक युवक व एक युवती के शव लटकते ग्रामीणों ने तब देखे जब बाजार खेत की तरफ लोग निकले। युवक युवती के शव देखकर हड़कम्प मच गया। पूरे मामले की जैसे ही चर्चा शुरू हुई तो आसपास के इलाके के ग्रामीणों की वहां पर भीड़ लग गयी।देखते ही देखते ग्रामीणों का हुजूम पेड़ के नीचे पहुंच गया और उसके बाद मामले की सूचना बेनीगंज पुलिस को भी हो गया। शव पेड़ से लटके होने की सूचना मिलने पर बेनीगंज पुलिस मौके पर पहुंची और दोनो के शवों को पेड़ से फांसी के फंदे से नीचे उतरवाया और उनकी पहचान कराने की पहल की गई। यहां मौजूद ग्रामीणों ने युवक व युवती को पहचान लिया। दोनो ही आसपास के ही अलग अलग गांवों के रहने वाले थे। इसके बाद मामले की सूचना परिजनों को मिली तो परिजन भी मौके पर पहुंचे।घटना से दोनो परिवारों में कोहराम मच गया।ग्रामीणों के मुताबिक दोनो में काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनो ने एक साथ जीने मरने की कसमें खाई थी।हालांकि दोनो एक ही बिरादरी के थे परंतु जैसे ही दोनों के परिवारों को दोनो के प्रेम प्रसंग की जानकारी लग गयी तो न जाने क्यों दोनो के परिवार इनके प्रेम प्रसंग से नाराज हो गए।ग्रामीणों की चर्चाओं के मुताबिक दोनो के परिवार जब सहमत न हुए तो फिर दोनो ने एक साथ मरने की कसम खाई और उसके बाद फांसी पर लटक गए।और जीवन को समाप्त कर दिये।