विवादित कृषि कानून के खिलाफ जमकर हुआ विरोध,स्थानीय प्रशासन को सौपा ज्ञापन

कृषि कानून को लेकर पिछले 2 महीने से भी अधिक समय से दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा का आंदोलन चल रहा है जिसकी चर्चा देश से लेकर विदेशों तक में हो रही है । किसानों की मांग है कि केंद्र सरकार तीनों कानूनों को वापस ले और एमएसपी पर कानून लाए जिसके चलते 6 जनवरी यानी कि आज उत्तर प्रदेश में किसान यूनियन असली के शीर्ष नेतृत्व का आवाहन था।कि जो लोग दिल्ली आंदोलन नहीं पहुंच पा रहे हैं वह अपने स्थानों पर रोड जाम कर अपना विरोध प्रदर्शन जताएं साथ ही अपने स्थानीय प्रशासन को तीनों कानून वापस लेने को लेकर ज्ञापन दें ।

आज इसी कड़ी में जनपद संभल के रजपुरा थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में सैकड़ों किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने रोड को जाम किया जमकर नारेबाजी की इस दौरान किसान नेताओं की पुलिस के साथ नोकझोंक भी देखने को मिली फिलहाल किसान यूनियन असली के लोगों ने कृषि कानूनों को लेकर स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन दिया है और पुलिस ने रोड को खुलवा दिया है।
