स्कूल के उद्घाटन में पहुंचे राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के संयोजक किसान नेता सरदार बीएम सिंह

उत्तर प्रदेश के संभल के नज़दीक भविपुल भवानीपुल के नजदीक एक स्कूल के उद्घाटन में राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के संयोजक किसान नेता सरदार बीएम सिंह पहुंचे हुए थे।जिसके बाद किसान नेता ने मीडिया से भी बातचीत की उन्होंने राकेश टिकैत पर सवाल दाग ते किसान आंदोलन का जो मुद्दा था। उससे पीछे खड़ा है,नेता बनने का मुद्दा है,किसान न स्वरूप बदल गया आगे नीति बनाई जाएगी।

आगे किसान नेता वीएम सिंह बोले- लक्ष्यों से भटक गया आंदोलन, हम MSP पर बातचीत को तैयार
राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के संयोजक वीएम सिंह ने कहा बाकी संगठन सरकार के बात करें या ना करें. हम बातचीत के लिए तैयार हैं।क्योंकि आंदोलन अब अपने लक्ष्यों से भटक रही है।हमारी मुख्य मांग एमएसपी गारंटी कानून है।बाकी चीजें बातचीत में देखेंगे।

किसान नेता द्वारा कल रेल रोको अभियान पर बीएम सिंह ने कहा कि हम उससे अलग हैं। लेकिन आंदोलन में शामिल है।कोई किसान संगठन बात करे या न करे, हम बातचीत के लिए तैयार हैं। मुख्य मांग एमएसपी की है। सरदार बीएम सिंह ने कहा कि यह ऐसा इसलिए कहा, उन्हें लगा कि आंदोलन अपने मूल विषय से भटक रहा है।सरदार बीएम सिंह ने सरकार की मंशा व रवैये पर उठे सवालों पर उन्होंने कहा कि सरकार ने कृषि कानून लाकर किसानों की कमर तोड़ दी है। लाकडाउन में पहले से ही किसान परेशान था।

संवाददाता
मुबारक अली