पांच महीने बाद दर्ज हुई हत्या की रिपोर्ट, मानवाधिकार आयोग पहुंची मामले की शिकायत

उत्तर प्रदेश संभल के थाना रजपुरा क्षेत्र के परतापुर गांव का मामला है,जहाँ 5 महीने पहले 15 सितंबर 2020 को किशनलाल नाम के युवक का शव तालाब में मिला था,युवक के बॉडी को पानी से बाहर निकाला गया तब मृतक के शरीर पर मिले थे चोट के निशान।जिसके बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई।और न्याय की गुहार लगाने लगे।

इस पूरे मामले पर हत्या का शक जता रही मृतक की पत्नी ने गांव के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया था।जिस पर पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की।पांच महीनों से न्याय की गुहार लगा रहे मृतक के परिवार की तरफ सभी ने निर्दयतापूर्वक मुँह फेर लिया।जिसके बाद यह मामला मानवाधिकार में पहुंचा।इस पूरे मामले पर कार्यवाही न करने के प्रश्न के जवाब में पुलिस का कहना है कि युवक की मछली पकड़ने के दौरान तालाब में डूबने से हुई थी,जिसके चलते पुलिस ने वारदात को हत्या मानने से इंकार कर दिया। इस लिए रिपोर्ट दर्ज करने में देरी की गई और पीड़ित पक्ष को बार बार टाला गया।