किसान आंदोलन को समर्थन देने सड़क पर उतरे समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्हमान

संभल में किसान आंदोलन के समर्थन में सपा सांसद शफीकुर्हमान बर्क सड़क पर आ गए इस दौरान एक लड़की ट्रैक्टर चला कर आंदोलन में पहुंची।जिले में सपा के आंदोलन की दूसरी घटना में बदायूं के बार्डर पर हुई जहां संभल के सपाइयों को पुलिस ने रोक दिया।


संभल में किसान बिल के खिलाफ संभल के सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क आज सड़क पर नजर आए जहां सपाई ट्रैक्टर रैली लेकर निकले।सदर इलाके में सपा की ट्रैक्टर रैली में एक लड़की ट्रैक्टर चला कर पहुंची।पुलिस ने सपाइयों को बहजोई रोड पर रोक दिया जहां सपाइयों की पुलिस से नोंकझोंक हुई।इधर संभल और बदायूं जिले के बार्डर पर कादराबाद के पास संभल के सपा नेता लड्डन मियां बदायूं पुलिस ने रोक दिया।
सपा नेता के अनुसार बदायूं के सहसवान में वे सपाइयों को ट्रैक्टर रैली निकाल कर ले जा रहे थे जहां उन्हें एसडीएम को ग्यापन देना था।जिले में ही सपा के आंदोलन के दौरान पूर्व सपा विधायक राम खिलाड़ी की ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस ने अनूपशहर रोड पर रोक दिया।इस दौरान पूर्व विधायक रामखिलाड़ी यादव,सपाइयों और पुलिस के साथ जमकर धक्का मुक्की हुई।