महंगाई के खिलाफ समाजवादी पार्टी का हल्ला बोल

बढ़ती महँगाइयों से आम जनता त्रस्त हो चुकी है,सब्जी से लेकर पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत ने लोगो का जीना मुहाल कर दिया है।आम जनता के ऊपर महँगाइयों के बढ़ते बोझ और पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ उत्तर प्रदेश के संभल बहजोई जिला मुख्यालय पर समाजवादी पार्टी ने धावा बोला और प्रदर्शन कर सरकार विरोधी नारे लगाए।साथ ही किसान विरोधी काले कानून खिलाफ डीएम को ज्ञापन सौपा।साथ ही जमकर नारेबाजी की।

बता दें संभल में सैकड़ों की संख्या एकजुट हुए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है की आम जनता को महंगाई का सामना करना पढ़ रहा है। जो,कि बहुत ही दुख की बात है।जिससे देश की जनता और देश का किसान पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को लेकर बहुत परेशानी महसूस कर रहा है।जिससे किसान और आम आदमी अपने कामों को अंजाम नहीं दे पा रहा है कोरोना काल में जब पूरा देश परेशानी में जूझ रहा था और अब ऐसे मौके पर डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ने नहीं चाहिए कार्यकर्ताओं के लोगों का कहना है कि पेट्रोल और डीजल पर बढ़े दामों को वापस लेना चाहिए ताकि किसान और आम जनता अपने कामकाज को सही से अंजाम दे सके हमारी पार्टी की तरफ से सभी कार्यकर्ताओं की मांग है,कि डीजल और पेट्रोल के बढ़े दामों को वापस लिया जाए।

संवाददाता
मुबारक अली