SDM और तहसीलदार 24 घंटे से लापता सूचना देने पर 1100 रुपए का इनाम रखा

SDM और तहसीलदार के लापता होने की खबर पूरे प्रदेश में आग की तरह फैलने लग गयी है।दोनो 24 घँटे से लापता हैं।और दोनों के फोन भी बंद आ रहा है।पूरा मामला बलरामपुर जिले में रामानुजगंज क्षेत्र का है।यहाँ के SDM और तहसीलदार दोनों लापता हो गए हैं। बताया जा रहा है कि दोनों अफसर पिछले 24 घंटे से गायब हैं। उनके मोबाइल नंबर भी बंद हैं और अफसरों के परिजनों व अधीनस्थों को भी कोई जानकारी नहीं है। स्थानीय विधायक बृहस्पत सिंह ने दोनों अफसरों की सूचना देने पर 1100 रुपए इनाम देने की घोषणा की है। विधायक सिंह का सोशल मीडिया पर किया गया यह पोस्ट वायरल हो गया है।
गौरतलब है, कि रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह ने SDM और तहसीलदार के अचानक लापता होने को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि रामानुंजगंज SDM अभिषेक गुप्ता और तहसीलदार विवेकानंद चंद्रा दोनों अपने-अपने निवास से 21 जनवरी गुरुवार सुबह 9 बजे से लापता हैं। इन दोनों की जानकारी न तो इनके परिजनों को है न ही किसी अधीनस्थ के पास कोई सूचना है।दोनो के लापता होने की खबर ने सबको हैरान कर दिया है।