Raipur
बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए सीएम भूपेश बघेल ले सकते हैं बड़ा फैसला, पढ़े किस बात के लिए सीएम ने दिए निर्देश

News Ads
रायपुर। कोरोना वैक्सीन आने के बाद जिस तरह से लोगों ने ढिलाई बरतते हुए लापरवाही दिखाई है उसका परिणाम यह है कि कोरोनावायरस फिर से गति पकड़ते नजर आ रहा है। कोरोना के बढ़ते आंकड़ों ने एक बार फिर सरकार की चिंता बढ़ा दी है ऐसे में सीएम भूपेश बघेल भी कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को लेकर गंभीर नजर आए। सीएम बघेल ने महाराष्ट्र में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए राजधानी रायपुर के एयरपोर्ट और महाराष्ट्र बॉर्डर पर थर्मल स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए हैं साथ ही प्रदेशवासियों से कोरोना संक्रमण से बचने के लिए पूर्व में जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है।
मुख्यमंत्री ने कहा जनता से अपील करते हुए कहा कि जब तक हम कोरोना पर विजय प्राप्त नहीं कर लेते, तब तक इससे बचने के लिए मास्क पहनने, सोशल और फिजिकल डिस्टेंस का पालन करें।