लव जिहाद के खिलाफ अध्यादेश ला रही शिवराज सरकार

लव जिहाद देश में हो रहे समाजिक अपराधों को बढ़ाने वाला अपराध है।जबरन धर्म परिवर्तन कराने वाला गुनाह है।लव जिहाद जिसके लिए सबसे पहले उत्तर प्रदेश सरकार सख्त हो गया।उसके बाद मध्यप्रदेश सरकार भी इस पर बड़ी कार्यवाही करने वाली है।बता दे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी सरकार की तरह ही मध्यप्रदेश में भी लव जिहाद के खिलाफ प्रस्तावित धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम 2020 लागू होने जा रहा है।

शिवराज सरकार का लव जिहाद के खिलाफ अध्यादेश ला रही है। कल कैबिनेट की बैठक में अध्यादेश को मंजूरी दे दी जाएगी। इससे पहले 26 दिसंबर को कैबिनेट ने विधेयक को मंजूरी दी थी, लेकिन 28 दिसंबर से शुरू होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र के स्थगित होने के कारण अब सरकार इस कानून को अध्यादेश के माध्यम से लागू करने जा रही है। कैबिनेट की मंजूरी के बाद सरकार इसे राज्यपाल के पास भेजा जाएगा।