हैरान कर देने वाली खबर,कक्षा 3 के बच्चे ने खुद ही कर ली किडनैपिंग की पूरी प्लानिंग जाने पूरी खबर

उत्तर प्रदेश में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है।बता दें प्रदेश के जनपद सम्भल में कक्षा 3 के छात्र 8 साल के मासूम ने ट्यूशन के टेस्ट में फेल होने पर परिजनों की डांट के डर से अपने फर्जी किडनैप की स्क्रिप्ट रच डाली जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा गया।

पूरा मामला जनपद सम्भल का है। जो बेहद चौंकाने वाला मामला चंदौसी कोतवाली इलाके का है।चंदौसी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डी के शर्मा ने बताया,कि आज कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी की इलाके के मुरादाबाद -बदायू हाइवे पर तहसील के समीप 8 साल का बच्चा जो की अपना नाम उत्कृष बता रहा है ,अपने अगवा होने और अपहरण कर्ताओ के चंगुल से छूटकर आने की बता रहा है।अगबा किए गए बच्चे को अपहरण कर्ताओ के चंगुल से छूट कर आने की सूचना मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

आनन् -फानन में पुलिस मौके पर पहुँच गई और 8 साल के उत्कर्ष को अपने साथ कोतवाली ले आई।कोतवाली में पुलिस ने जब अगवा होने की बात कह रहे 8 साल के उत्कर्ष से जानकारी ली तो उसने बेहद नाटकीय ढंग से पुलिस को बताया की बह चंदौसी में सेक्रेड हार्ट स्कूल में कक्षा 3 का स्टूडेंट है और मुरादाबाद जनपद के बिलारी में रहता है।आज सुबह 10 बजे जब बह ट्यूशन पढ़ने के लिए जा रहा था बदमाशों ने उसे कुछ सुंघा कर बेहोश करने के बाद उसका अपहरण कर लिया। बदमाश उसे अपनी वैन से लेकर चंदौसी के समीप पहुंचे तो रेलवे क्रासिंग पर फाटक बंद होने पर पकडे जाने के डर से उसे वैन से उतार कर भाग गए। पुलिस ने किडनैप की घटना की जानकारी पर शक होने पर जब उत्कर्ष से सख्ती से जानकारी की तो उत्कर्ष ने पुलिस को जो जानकारी दी। उसको जानकार पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। उत्कर्ष ने पुलिस को बताया, कि वह कक्षा 3 का स्टूडेंट है ,आज ट्यूशन में हिंदी के टेस्ट में उसका जीरो आया था ,टेस्ट में जीरो आने की जानकारी ट्यूटर ने फोन से उसके पेरेंट्स को दे दी थी ,जिसकी बजह से पेरेंट्स की डाँट फटकार के डर से उसने अपने फर्जी किडनैप की प्लानिंग की थी।फ़िलहाल पुलिस ने अपने अगवा होने की स्क्रिप्ट लिखने बाले 8 साल के उत्कर्ष को उसके परिजनों को सौंप दिया है।

संवाददाता
मुबारक अली