Chattisgarh
राजभवन के ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल हुई प्रदेश की राज्यपाल उइके ध्वजारोहण कर तिरंगे को दी सलामी

News Ads
छत्तीसगढ़ के राजभवन में प्रदेश के राज्यपाल अनुसूइया उइके ने ध्वजारोहण कर ध्वज को सलामी दी। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया और सलामी ली। इस अवसर पर सुश्री उइके ने राजभवन के कर्मचारियों के बच्चों से बड़ी आत्मीयता से मुलाकात की और उन्हें टॉफी-मिठाई वितरित की।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि आज का दिन देश की आजादी के लिए सर्वस्व न्योछावर करने वाले महापुरूषों को याद करने का दिन है। जिनकी बदौलत हमें आजादी हासिल हुई है। उन्होंने कहा कि हमारे देश का गणतंत्र और आजादी कायम रहे इसका भार देश के नौजवानों पर भी है, उन्हें देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने के लिए इस अवसर पर प्रण लेना चाहिए।