प्रदेश को मिलेंगे 4 सैनिक स्कूल की सौगात साथ ही मिलेगी बड़ी सड़क योजना

पूरे देश मे बजट की पेशकश के बाद सभी विषय चर्चे में है।क्योंकि एक तरफ किसी विषय में राहत मिली है तो वही दूसरी ओर आम आदमी की परेशानियों में बढोत्तरी हो गई है।वही शिक्षा की ओर अच्छी पहल हुई है।देश में100 सैनिक स्कूल खोलने की बात कही गई है।बता दें छत्तीसगढ़ को रायपुर-विशाखापट्टनम सड़क जैसी बड़ी योजना मिल रही है। साथ ही राज्य के चार संभागों रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और बस्तर के जिला मुख्यालयों में सैनिक स्कूल खोले जाएंगे। इसका प्रस्ताव राज्य से भेजा गया है। इसके लिए राज्य सरकार को पुरजोर पहल करनी होगी। फिलहाल, छत्तीसगढ़ में एक मात्र सैनिक स्कूल अंबिकापुर में है। बता दें कि केंद्रीय बजट में देशभर में 100 सैनिक स्कूल खोलने की घोषणा की गई है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के आदिवासी इलाकों में चलाए जा रहे एकलव्य स्कूलों को केंद्र सरकार ने मॉडल माना है।

अब देशभर में इस तरह के 750 एकलव्य स्कूल खोले जाएंगे। छत्तीसगढ़ में भी कुछ नए स्कूल खोले जाने की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को आदिवासी वर्ग के कल्याण के लिए ठोस स्थाई व्यवस्था करने का प्रस्ताव दिया था। माना जा रहा है कि राज्य के इसी प्रस्ताव को ध्यान में रखकर एकलव्य स्कूल खोलने की तैयारी है। केंद्र सरकार ने सोमवार को आम बजट पेश किया। केंद्रीय बजट में विभिन्न मंत्रालयों के लिए बजट राशि जारी कर दी जाती है। राज्यों की जरूरत और उनके द्वारा भेजे गए प्रस्तावों के अनुसार राशि आबंटित करते हैं। वित्त विशेषज्ञों के अनुसार छत्तीसगढ़ को राज्य में चल रही केंद्रीय योजनाओं की राशि के लिए कर का राज्यांश तो मिलेगा ही। इसके अलावा इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए भी राशि मिलेगी। छत्तीसगढ़ को रायपुर -विशाखापट्टनम सड़क मिलना तय है। यह सड़क कुरुद होकर सीधे वाइजेग को जोड़ेगी। इससे अब रायपुर से वाइजैग की दूरी में ढाई घंटे की कम हो जाएगी। इसके अलावा रिसर्च सेंटर, स्वास्थ्य सुविधाएं व शहरी जल मिशन में भी काफी पैसा मिलने की संभावना है।
