National
स्मार्ट अस्त्र का हुआ सफल परीक्षण, 100 किलोमीटर दूर स्थित दुश्मन के बंकर और एयर फील्ड को करेगा नेस्तनाबूत

News Ads
सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड ने गुरुवार को स्मार्ट एयरफील्ड विध्वंसक अस्त्र का सफल परीक्षण कर नया कीर्तिमान स्थापित किया। एचएएल ने ओडिशा अपतटीय क्षेत्र में हॉक-आई विमान से इसका पहला परीक्षण किया है।यह स्मार्ट अस्त्र 100 किलोमीटर दूर से ही जमीन पर स्थित दुश्मन के बंकर और एयरफील्ड को नेस्तनाबूत कर देगा।

एचएएल के परीक्षण पायलट विंग कमांडर पी अवस्थी और विंग कमांडर एम पटेल ने स्मार्ट अस्त्र को विमान से दागा। इस संबंध में एचएएल के एक अधिकारी ने कहा कि यह हॉक-आई विमान से किया गया पहला परीक्षण था, इसने सटीक निशाना साधा तो परिणाम उम्मीद के अनुरूप मिले।