टप्पे बाजो ने की सारी हदें पार,बैंक से पैसे निकालकर ला रहे ग्रामीणों से छीनी नगदी

उत्तर प्रदेश-संभल थाना धनारी क्षेत्र के कस्बा भकरौली की सर्वयूपी ग्रामीण बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड से पैसा निकाल कर जा रहे किसान से आगरा मुरादाबाद हाईवे पर कस्बा भकरौली व मझोला बस स्टैंड के बीच बाइक सवार दो टप्पे बाजो ने साइकिल रुकवा कर 20000 रूपये की रकम छीन ली । पीड़ित किसान ने वापस का कस्बा भकरौली पहुंचकर चौराहे पर मौजूद पुलिस कर्मियों को घटना की जानकारी दी।

कोतवाली गुन्नौर क्षेत्र के गांव सैजना अहराईन निवासी भूरे पुत्र कामेश्वर धनारी क्षेत्र के कस्बा भकरौली में संचलित सर्व यूपी ग्रामीण बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड से 20000 रुपये की रकम निकालकर साईकिल से अपने गांव सैजना अहराईन वापिस जा रहे थे । धनारी क्षेत्र से गुजरने वाले आगरा मुरादाबाद हाईवे पर भकरौली व मझौला बस स्टैंड के बीच दो बाइक सवार बदमाशों ने उनकी साइकिल रोक ली । जबरन जेब में रखे 20000 रुपये की रकम छीन ली । भोला भाला किसान जब तक घटना को समझ पाता बाईक सवार मौके से फरार हो गये । रोते बिलखते किसान वापिस भकरौली बस स्टैंड पर पहुंचा और वहां ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों से मदद की गुहार लगाई । पीडित का दावा है कि मौके पर पहुंचकर सुरक्षाकर्मियों ने घटना की जानकारी ली । पिडित ने धनारी पहुंचकर पुलिस को लिखित में तहरीर दी है।
संवाददाता
मुबारक अली