शिक्षक ने की छात्र की बेरहमी से पिटाई गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा शिक्षक को छोड़ दिए जाने के बाद लोगों में आक्रोश


शिक्षक द्वारा छात्र की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है।पूरा मामला थाना एवं कस्बा चंदौसी का है जहां होमवर्क न करने पर कोचिंग सेंटर संचालक पर कक्षा 7 के छात्र को बेरहमी से पीटने का आरोप लगा था।विरोध और शोरशराबे के बाद पुलिस ने पीड़ित मासूम छात्र को मेडिकल को भेजा और आरोपी ट्यूटर को थाने में पूछताछ को बुलाया।
आरोप है,कि छात्र की हालत नाजुक है।लेकिन इस बीच कोतवाल ने शिक्षक को थाने से छोड़ दिया।जिसके बाद गुस्साए परिजन और समर्थक सीधे कोतवाली पहुंच गए और जमीन पर ही धरना देकर बैठ गए।
धरने के बाद पुलिस के हाथ पांव फूल गए और आनन फानन आरोपी कोचिंग संचालक को पकड़ कर फिर थाने ले आए।आरोपी को दोबारा थाने में पुलिस कस्टडी में देख आंदोलनकारियों ने नारेबाजी की खबर लिखे जाने तक थाने में धरना जारी था आपको बता दें कि कल नवविवाहिता की टुकड़े टुकड़े कर हत्या मामले म़े भी विवाहिता की मां ने चंदौसी कोतवाल पर फैसला कराने का गंभीर आऱोप लगाया था।अब एक दिन गुजरा है।कि कोतवाल पर शिक्षक को छोड़ने का आरोप लगा है।बताते चलें कि चंदौसी के कोतवाल देवेंद्र शर्मा हैं।

संवाददाता
मुबारक अली