टुकड़ो में मिला युवक का शरीर,हत्या या हादसा, गुत्थी सुलझाने में लगी पुलिस

प्रदेश के धमतरी जिले में युवक का शरीर टुकड़ो में बिखरे पड़े मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।युवक की मौत का कारण पता नहीं चल पाया है।एक तरफ इस घटना पर हत्या की आंशका जताई जा रही है।वही दूसरी तरफ लोगो का कहना है,कि हाथी कि वजह से यह हादसा हुआ होगा।यह मामला धमतरी से महज 10 किमी दूर रूद्री थाना क्षेत्र का है।
बता दें धमतरी जिले से 10 किमी दूर रूद्री क्षेत्र के ग्राम खिड़की टोला में गुरुवार सुबह करीब 10.30 बजे कुछ ग्रामीणों ने युवक के शरीर के टुकड़े बिखरे देखे जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस और वन विभाग की टीम दोनो को इस घटना की सूचना दी।सूचना मिलते ही मौके पर वन विभाग की टीम और पुलिस पहुँच गयी। पुलिस ने त्वरित जांच शुरू कर दी। जब पुलिस ने आसपास छान मारा तो शव के टुकड़ों को एकत्र किया गया। और घटनास्थल के आसपास शराब की बोतल और बाइक भी पड़ी मिली है।इस घटने के बाद युवक की शिनाख्त कराई गई।जिसमें युवक की पहचान संजू मंडावी 40 वर्ष के रूप में हुई है।युवक की मौत ने पुलिस को असमंजस में डाल दी है।यह घटना एक हत्या है या महज एक हादसा जो हाथी के द्वारा अंजाम दिया गया है।बरहाल पुलिस इस घटना की जांच में जुटी हुई है।