समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने की लंबित प्रकरणों की समीक्षा

प्रदेश के कवर्धा जिले के कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक ली। इस बैठक में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की स्थिति की जानकारी ली।और सभी आवेदनों को प्राथमिकता से निराकरण करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।
बैठक में भोरमदेव महोत्सव वर्ष 2021 के आयोजन के संबध में आवश्यक चर्चा की गई। कलेक्टर शर्मा ने बताया कि आयोजन की तिथि संभवतः अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में है। उन्होंने बैठक में भोरमदेव महोत्सव आयोजन की रूपरेखा तैयार करने, अधिकारियों से आवश्यक चर्चा एवं सुझाव मांगे। उन्होंने महोत्सव स्थल पर मुख्य मंच के सामने मैदान समतलीकरण सहित पार्किग, यातायात, बिजली, पानी, फायर बिग्रेड, एंबुलेंस, कंट्रोल रूम, बेरिकेट्स भोरमदेव मंदिर के साथ-साथ छेरकी महल, मड़वा महल की साफ-सफाई और साज-सज्जा के संबंध में जानकारी ली।समय-सीमा के बैठक के दौरान कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने जिले नविनिर्मित 37 मल्टीयूटीलिटी सेन्टर की समीक्षा कर उसके आसपास सामुदायिक कृषि के लिए 10-10 एकड़ की शासकीय भूमि चिन्हांकित करने के लिए तीनों एसडीएम को निर्देश दिए।
संवाददाता
प्रवीण टाइगर