छत्तीसगढ़ की धरती पर पड़ेंगे क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर समेत तमाम दिग्गज खिलाड़ियों के कदम, रायपुर में खेलेंगे क्रिकेट

रायपुर। अब तक जिसे प्रदेश वासी केवल टीवी पर देखते आए हैं क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को जिन्हें लोग तहे दिल से प्यार करते हैं अब उन्हें अपने सामने देखने का मौका मिलेगा। छत्तीसगढ़ की राजधानी में 2 से 21 मार्च तक रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज का आयोजन होगा शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होने वाले इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत,दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीम के पूर्व सितारे हिस्सा लेंगे जिसमें मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, जोंटी रोड्स, ब्रेट ली, ब्रेन लारा और मुथैया मुरलीधरन जैसे खिलाड़ी अपना जलवा दिखाते नजर आएंगे। प्रतियोगिता के कमिश्नर व पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर के अनुरोध पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने क्रिकेट सीरीज के आयोजन की मंजूरी दी है। इस प्रतियोगिता के आयोजन से रायपुर कोरोनाकाल में क्रिकेट की मेजबानी करने वाला देश का पहला राज्य होगा।