तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक घर में जा घुसा, बड़ा हासदा होने से बचा

उत्तर प्रदेश के संभल में सड़क किनारे खड़े लोगों में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब उन्होंने अपनी ओर आते एक तेज रफ्तार ट्रक को देखा।तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक घर में जा घुसा।जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक चालक को गंभीर हालत में ट्रक से बाहर निकाला और उसको अस्पताल में भर्ती कराया।गनीमत रही कि जिस वक्त ट्रक घर में घुसा था उस वक्त घर के परिजन दूसरे कमरे में थे।नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था ।

पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लाडम सराय का है।जहां एक तेज रफ्तार ट्रक सड़क किनारे बने दो मंजिला मकान में अनियंत्रित होकर जा घुसा।

तस्वीरों में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि ट्रक घर के अंदर पूरी तरह से जा घुसा है।और घर का मलवा ट्रक के पास पड़ा है।तो वहीं ट्रक भी क्षतिग्रस्त हालत में स्टार्ट है।स्थानीय लोगों की माने तो तेज रफ्तार ट्रक ने दूसरी गाड़ी से टेकओवर किया था।जिसके बाद ट्रक चालक संतुलन खो बैठा और सड़क किनारे बने दो मंजिला मकान में जा घुसा।इस हादसे में गनीमत यह रही कि जिस वक्त ट्रक मकान की ओर जा रहा था उस वक्त घर के बाहर कुछ लोग भी खड़े थे।जैसे ही उन्होंने ट्रक को खुद की ओर आते देखा तो सभी लोग वहां से तितर-बितर हो गए और ट्रक तेज रफ्तार से घर में जा घुसा।वहीं गनीमत यह भी रही कि ट्रक जिस वक्त घर में जा घुसा उस कमरे में कोई भी मौजूद नहीं था।सभी लोग दूसरे कमरे में मौजूद थे।जैसे ही उन्होंने तेजी से आवाज सुनी तो सभी लोग बाहर आए और देखा कि उनके घर में ट्रक घुस गया है।जिसके बाद सूचना पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में गंभीर हालत में ट्रक चालक को जिला अस्पताल भेजा।फिलहाल ट्रक अभी भी स्टार्ट है।पुलिस और स्थानीय लोग सोच विचार में लगे हैं कि किस तरह से ट्रक को बंद किया जाए और मकान से बाहर निकाला जाए। लोगों में यह आशंका भी जताई जा रही है,कि जिस तरह से ट्रक को मकान से बाहर निकाला जाएगा तो ऊपर वाली मंजिल भी नीचे ना आ जाए।उसी को लेकर पुलिस लगातार ट्रक को मकान से बाहर निकालने के प्रयास में जुटी है।

संवाददाता
मुबारक अली