नगर में ओपन टू क्लोज लिखने वाले बड़े सटोरियों पर लगाम कसने की आवश्यकता, बड़े सटोरियों पर मार्च 2019 में हुआ था कार्यवाही..
गुंडरदेही
कुछ सटोरियों पर दो से तीन बार हो गया है कार्यवाही 2- 3 और भी है जिनका सिर्फ एक ही बार कार्रवाई हुआ है उनके रिकॉर्ड पुलिस थाना में दर्ज है

गुंडरदेही idp 24 न्यूज़ रिपोर्टर परस साहू : देखिए टीआई साहब गुंडरदेही नगर में सट्टे का कारोबार फिर वही लोग लिख रहे हैं सट्टा जो पूर्व में कार्यवाही हो चुका है पूरे मामले पर एक नजर डालें तो गुंडरदेही थाना प्रभारी रोहित कुमार मालेकर बस्तर से लेकर राजधानी तक अपनी इमानदारी पूर्वक थाना प्रभारी के रूप में गुंडरदेही थाना में 8 मार्च 2019 को पदभार लेने के बाद अवैध कारोबारियों की कमर टूटी पर गुंडरदेही थाना में अब तक ऐसा कोई अधिकारी नहीं आया था जो काला कारोबारियों में दहशत बनी है पर अब गुंडरदेही नगर मैं कुछ दिनों से सटे की अवैध कारोबार काफी फल-फूल रहा है जिसका चौक चौराहों पर जन चर्चा बनी हुई है इधर थाना प्रभारी कुछ दिन पूर्व में अपने कार्रवाई के नाम पर काफी सुर्खियों में रहा है जैसे कि अवैध कारोबार में से जुआ सट्टा चखना अवैध लकड़ी अवैध परिवहन नदी में जाकर गाड़ी पकड़ना रात को पेट्रोलिंग में गाड़ी रोककर जांच कर कार्यवाही करना रात को अवैध रूप से कोयला पकड़ने एवं रात को पशु तस्करों पर भी शिकंजा कसा था लेकिन कुछ दिन से गुंडरदेही में चल रहे ओपन टू क्लोज पर कार्यवाही नहीं होने से जनमानस पर पुलिस पर सवाल उठ रही है यह वही लोग हैं साहब जो पूर्व में आप कार्यवाही किए थे और पत्रकार समाचार लिखा था तो उन पर अपराधियों में या आरोपियों में आक्रोश पैदा हो गए थे देखिए टीआई साहब आपके कार्य का शहर में काफी सराहनीय बताया जा रहा है और ओपन टू क्लोज की चर्चा जोरों पर चल रहे हैं धारा 102 के तहत अवैध परिवहन की कार्यवाही कर राज्य शासन को सबसे ज्यादा टैक्स देने वाला गुंडरदेही थाना
जैसे कि नगर में ओपन टू क्लोज किस किस एरिया में जोर पकड़ चुका है जैसे कि चैनगंज में दो आरोपियों पर हो गई है कारवाही वैसे हर्ट्री बाजार सदर रोड वार्ड नंबर 5 इन जगहों पर आपके द्वारा किया गया कार्यवाही का काफी शहर में चर्चा का विषय बना रहा है पर अब इन ओपन टू क्लोज लिखने वालों को किसकी संरक्षण प्राप्त हो रही है बालोद जिले की सबसे चर्चित थाना के नाम से गुंडरदेही थाना को जाने जा रहा है लेकिन एक तरफ बस स्टैंड के यात्री प्रतीक्षालय में भी सट्टा लिखते पकड़ा गया था इलेक्ट्रिक दुकान मोबाइल दुकान इन जगहों पर भी
गुंडरदेही पुलिस ने सट्टा लिखते पकड़ा गया था
पूर्व में जिला के एसपी जितेंद्रसिंह वीणा ने जिले की सभी थाना प्रभारियों की बैठक लिया था कि गुंडा बदमाश अपराधियों जुआ सट्टा पर लगाम लाने पर कुछ दिनों से गुंडरदेही थाना में सटोरियों पर नहीं हो रही कार्रवाई
वही 22 नवंबर को राजधानी रायपुर में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने राजधानी के अपने निजी निवास में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी थानों में गुंडा बदमाशों पर लगाम कसने राज्य स्तर के अधिकारियों को बैठक लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने की आदेश किया गया है अब देखना होगा कि जिले में गृह मंत्री का आदेश का पालन होता है कि नहीं
थाना में रिकॉर्ड नामी गुंडा बदमाश पर भी कार्यवाही की आवश्यकता है जिससे क्षेत्र में गलत एवं अवैध कारोबारियों को रोका जा सके

ओपन टू क्लोज कारवाही के संबंध में थाना प्रभारी रोहित कुमार मालेकर ने कहा हम बहुत जल्द उन आरोपियों को पकड़ेंगे जो शहर में सट्टा लिख रहे हैं और गांव में शांति व्यवस्था बिगाड़ रहे हैं उन पर कड़ी कार्रवाई करेंगे पूर्व में भी हम काफी कार्यवाही किए हैं और अब भी करेंगे