International news
उड़ान भरते ही विमान हुआ लापता, समुद्र में मिले शरीर के अंग लिपटे हुए बैग

News Ads
बीते दिन इंडोनेशिया का एक विमान उड़ान भरने के थोड़ी ही देर बाद लापता हो गया,विमान में 62 लोग सवार थे,उस विमान का मलबा और शरीर के अंग समुंद्र में मिले है,इंडोनेशियाई नौसेना का कहना है कि हमे विमान का मलबा और कुछ यात्री बैग मिले है जिनसे शरीर के अंग लिपटे हुए है।