ब्लैकमेलिंग और गैंगरेप का शर्मनाक अपराध

अब प्रदेश महिलाओं की सुरक्षा के मामले में पीछे हटने की रेस में जीत हाशिल कर रही है।प्रदेश में लगातार रेप, छेड़छाड़ के मामले सामने आ रहे हैं।जिस पर प्रशासन चुपी साधे बैठी हुई है।सबसे दुखद स्थिति तो तब रहेती है।जब आरोपी का अपराध साबित हो जाता है।बावजूद पीड़ित के घर वालों को बार बार न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ता है।और आरोपी को सजा मिलते मिलते सालों बीत जाता है।छत्तीसगढ़ की स्थिति ही ऐसी बनी हुई है।बता दें प्रदेश में फिर से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। कोण्डागांव में एक डाॅक्टर और शिक्षक ने एक युवती को ब्लैकमेलिंग करके 50 हजार रूपए वसूल चुके है। उसके बाद दरिंदों ने युवती के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है।युवती की शिकायत पर इस मामले का खुलासा हुआ।
आरोपियों के खिलाफ हुई कार्यवाही
दरसल रविवार की देर शाम पीड़िता अपने एक दोस्त के साथ रूम में रूकी हुई थी, इसी दौरान उसके पड़ोस में रहने वाले आरोपी दीपांकर ने अपने मित्र को भी काॅल करके बुलाया और युवती को कमरे में देख दोनों ने उसका नाजायज फायदा उठाया और युवती को डरा-धमका कर उसके साथ बार-बार दुष्कर्म किया।जिसके बाद इस घटना की सूचना युवती के दोस्त ने केशकाल पुलिस को दी।युवती ने आरोपियों के खिलाफ ब्लैकमेल करने और दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिस पर तत्काल एफआईए दर्ज करते हुए दोनों आरोपी डॉक्टर और शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में धारा 342, 376 व 384 भा.द.वि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।