11वीं के छात्र ने किया कमाल फलों और सब्जी से कर दिखाया अविश्वसनीय कार्य

प्रतिभा किसी भी उम्र में निखर कर सामने आ जाती है।और हुनर उनमें कूट-कूट भरा होता है।कई बार तो प्रभावन सख्स अपने हुंनर का ऐसा करतब दिखाते हैं,की सचाई पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है।ऐसे ही हैरान कर देने वाला घटना सामने आया है।जिसमे 11वी कक्षा के छात्र ने फलों और सब्जियों से बिजली उतपन्न कर लोगो को हैरान कर दिया है।
ऐसे तो हमारे घरों में सब्जी व फ लों का उपयोग खाने में किया जाता है।लेकिन यदि कोई कहे कि इन सब्जियों और फलों से बिजली पैदा की जा सकती है, बल्ब जलाने से लेकर मोबाइल तक चार्ज किया जा सकता है। तो इस बात पर विश्वास कर पाना मुश्किल होगा।

मगर झारखंड के चक्रधरपुर में एक छात्र ने कमाल ही कर दिखाया है।झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिला के चक्रधरपुर स्थित पोटका गांव में रहने वाले रोबिन साहनी ने यह कारनामा किया है। रोबिन गाजर, खीरा, हरी मिर्च, अमरूद जैसे फल और सब्जियों से बिजली पैदा करते हैं। रोबिन साहनी की माने तो यह कारनामा कोई जादुई चमत्कार नहीं, बल्कि रसायन और भौतिक विज्ञान के मिश्रण से संभव होता है।अपने प्रयोग से बिजली उतपन्न करने वाला ये छात्र लोगों को हैरान कर दिया है।

वही रोबिन का कहना है कि सब्जी और फलों में भी बैटरी जैसे गुण होते हैं, इसके लिए भौतिक और रसायन के सिद्धांतों को अपनाया जाता है। इसके लिए कॉपर और जिंक की प्लेट को फलों और सब्जियों के संपर्क में लाकर बिजली पैदा की जाती है। रोबिन ने अभी तक जो भी प्रयोग किया, उनकी प्रयोग विधि को कलमबद्ध कर पूरा दस्तावेज तैयार कर रहे हैं।इसके साथ ही रोबिन साहनी ने बिजली पैदा करने की विधि के बारे में बताया कि “गाजर से बिजली तैयार करने के लिए 14 पीस गाजर के और 14-14 पीस कॉपर और जिंक की प्लेट के साथ तांबे की तार को जोड़ कर सीरीज तैयार किया जाता है। जिससे गाजर एक बैटरी के रूप में बदल जाती है।रोबिन के इस प्रयोग की चर्चा देश-विदेश हो रही है।