प्रदेश की महत्वकांक्षी गोधन न्याय योजना से यादव समाज हो रहे लाभांवित

प्रदेश में मुख्यमंत्री भुपेश बघेल द्वारा कई योजनाएं संचालित है, जिसमें से एक गोधन न्याय योजना है।जिस पर मड़ाई कार्यक्रम में पहुँचे कांग्रेसी नेता ने प्रशंसा की और योजना से लाभान्वित समाज के बारे मे बताया।बता दें कवर्धा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी जी ने मोहगाँव में आयोजित राज्य स्तरीय राउत नाचा महोत्सव एवं मातर मंन्डई कार्यक्रम में शामिल हुए।साथ ही कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं गो धन न्याय योजना, नरवा गरवा, घूरवा, बाड़ी योजना से छत्तीसगढ़ के निवासी खासकर यादव समाज के लोग जो कि गो धन से मुख्य रूप से लाभवन्तित हो रहे हैं।

उन्हें प्रदेश की भूपेश बघेल की सरकार सशक्त बना रहा है। यादव समाज के लोग सभी ग्राम में गाय चराने के लिए बरदी लगे हैं और सभी ग्राम मर गौठान कांग्रेस की सरकार ने बनाया है।और गौठान में जितना भी गोबर निकलते हैं सब गोबर यादव का होता है और उस गोबर को यादव समाज के भाई लोग 4 क्विंटल 5 क्विंटल बेच के प्रतिदिन 800 रु, 1000 रु कमा रहे है इसप्रकार कांग्रेस की भुपेश बघेल की सरकार के गो धन न्याय योजना से यादव समाज को बहुत लाभ हो रहा है, यादव समाज के लोग सभी समाज का सेवा कर रहे है और मुख्यमंत्री भुपेश बघेल सभी गांव में गौठान बना के गो धन न्याय योजना लागू करके यादव समाज का सेवा कर रहे हैं।

संवाददाता
प्रवीण टाइगर