इस राज्य ने दी जनता को राहत पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता जाने कितनी है कीमत

बजट पेशकश के बाद पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत ने आम जनता को परेशानी में डाल दिया क्योंकि पेट्रोल डीजल व्यग्तिगत जीवन में अहम भूमिका निभाने वाली
आवश्यकता बन चुका है।इस बीच असम ने आम जनता तो बड़ी राहत दी है।बता दें असम सरकार ने अपने राज्य में पेट्रोल डीजल के कीमतों में 5 रुपए की कटौती करने का फैसला लिया है। इसके अलावा शराब में भी 25 फीसदी टैक्स घटाने का फैसला लिया है। इस राज्य के आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी।बढ़ती महंगाई के बीच असम सरकार यह फैसला वाकई आम जनता के लिए राहतभरी है।
पेट्रोल डीजल की कीमतों में कटौती का कारण–

पेट्रोल डीजल की कीमतों में कटौती कर असम सरकार ने जनता को राहत तो पहुँचाई है।लेकिन इसकी असल वजह असम में होने वाला चुनाव है। माना जा रहा है कि चुनाव को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है। आज रात से नई कीमत लागू होने वाली है। असम में ग्राहकों को पेट्रोल और डीजल पर ऐसे वक्त में बड़ी राहत मिलेगी, जब देश भर में कीमतें नई ऊंचाई पर हैं। कई शहरों में तो पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये के करीब पहुंच गई हैं।जिसमे असम सरकार ने प्रतिलीटर 5 रुपये की कटौती की है।