heropanti 2 का पोस्टर रिलीज करते ही बुरे फंसे टाइगर श्रॉफ, जन्मदिन के दिन जमकर हो रहे ट्रोल

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ ने अपने जन्मदिन के मौके पर हीरोपंती 2 के पोस्टर को शेयर किया था लेकिन इस पोस्टर के शेयर होते ही सोशल मीडिया में ट्रोलरों की बाढ़ आ गई। सोशल मीडिया पर कई हिटमैन गेम के फैंस इस पोस्टर को कॉपी बताते हुए ट्वीट कर रहे हैं।

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘हीरोपंती 2 का नया पोस्टर शेयर किया है। जहां अब इस फिल्म के पोस्टर को लेकर नई चर्चा शुरू हो गई है लोगों का कहना है कि फिल्म का दूसरा पोस्टर जो रिलीज हुआ है वो हिटमैन गेम से कॉपी किया गया है।
फिल्म के पोस्टर में टाइगर श्रॉफ जिस अंदाज में नजर आ रहे हैं. उसे देखते हुए लोगों ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर लिखा ”हिटमैन?
बता दे ‘बागी 2’ और ‘बागी 3’ में टाइगर को डायरेक्ट कर चुके अहमद खान हिरोपंती 2 का निर्देशन कर रहे हैं। इस फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं। फिल्म ‘हीरोपंती 2’ का एलान पिछले साल नवम्बर में हुआ था।इस फिल्म में टाइगर के साथ तारा सुतारिया फीमेल लीड में नजर आएंगी। हीरोपंती 2 की शूटिंग दिसंबर में शुरू हुई थी।
टाइगर श्रॉफ के लिए ये फिल्म इस वजह से खास है क्योंकि टाइगर ने हीरोपाती से अपना डेब्यू किया था। ये फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा बिजनेस किया था।