बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर यातायात प्रशिक्षण एवं नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन

राजधानी में सड़क दुर्घटनाए बढ़ती जा रही है।जिसके चलते लोगों के साथ दर्दनाक हादसे होते रहते है।इस बीच यातायात को लेकर नई पहल की गई।बता दें रायपुर में 22 जनवरी को पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर श्री अजय कुमार यादव के निर्देशानुसार यातायात पुलिस रायपुर द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 के पांचवे दिवस शहर के ट्रांसपोर्ट नगर रावाभाटा रायपुर में ट्रक चालक परिचालकों का यातायात प्रशिक्षण एवं नेत्र परीक्षण शिविर आयोजन किया गया।यातायात प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान यातायात प्रशिक्षक श्री टीके लाल भाई द्वारा ट्रक चालक परिचालकों को यातायात नियमों के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर से सतीश कुमार ठाकुर द्वारा ट्रक चालक परिचालकों को निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने ओवरटेक ना करने नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने आधारित पार्किंग स्थल पर ही अपना वाहन पार्क करने के संबंध में समझाइश दिया गया।
नेत्र परीक्षण का आयोजन

यातायात प्रशिक्षण कार्यक्रम के साथ ही साथ स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें शहर के श्री नारायण अस्पताल देवेंद्र नगर रायपुर एवं छत्तीसगढ़ नेत्र चिकित्सालय रायपुर के अनुभवी चिकित्सकों द्वारा ट्रक चालक का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण किया गया जिसमें लगभग 150 से 160 चालक परिचालकों का परीक्षण जांच किया गया! परीक्षण शिविर में श्री नारायणा हॉस्पिटल देवेंद्र नगर रायपुर से डॉक्टर आदित्य कौशिक, डॉक्टर डोमन साहू एवं डॉ हर्ष साहू उपस्थित थे। नेत्र परीक्षण जांच शिविर हेतु छत्तीसगढ़ नेत्र चिकित्सालय रायपुर से डॉक्टर विश्वास मुखर्जी, डॉक्टर रुद्र आदित्य पांडे उपस्थित थे जिनके द्वारा उक्त शिविर में ट्रक चालक परिचालकों का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण किया गया!

इसके अतिरिक्त शहर के प्रमुख चौक चौराहों एवं प्रमुख मार्गों पर यातायात रायपुर के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा यातायात संबंधी बैनर पोस्टर एवं पंपलेट वितरण कर वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने एवं अपने घर परिवार एवं अड़ोस पड़ोस के लोगों को भी यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक करने बताया गया।
