AmbikapurChattisgarhFeaturedUncategorized
आदिम जाति सहकारी सेवा समिति कर्मचारी संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन…..
News Ads
अभिषेक सिंह idp24 News अम्बिकापुर-सूरजपुर जिला के आदिम जाति सहकारी सेवा समिति कर्मचारी संघ, धान खरीदी प्रभारी एवं समस्त कम्प्यूटर आपरेटरों ने जिला कलेक्टर से मुलाकात कर सबसे कम उठाव एवं समिति में धान सुखने की जानकारी दी।साथ ही समिति से धान का जल्द उठाव कज लिये ज्ञापन सौंपा।इस दौरान कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संलित कुशवाहा, विनय प्रताप सिंह,वैभव प्रताप सिंह ,राजेश कुशवाहा, रविंद्र गुर्जर, शिवचरण कुशवाहा,तनवीर आलम,मनोहर कुशवाहा सहित भारी संख्या मे कर्मचारी उपस्थित रहे।

