Raipur
सदन शुरू करने से पहले पूर्व दिवंगत सदस्यों को दी गई श्रद्धांजलि, सीएम ने कहीं यह बात

News Ads
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का आज दूसरा दिन है जिसमें सदन की कार्यवाही शुरू करने से पहले दिवंगत पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गई। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की।
मुख्यमंत्री के बाद विपक्ष के नेताओं ने भी दिवंगत पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने दिवंगत पूर्व संसदीय सचिव ओम प्रकाश राठिया, अविभाजित एमपी के पूर्व संसदीय सचिव लक्ष्मण राम, अविभाजित एमपी के पूर्व राज्यमंत्री भानु प्रताप गुप्ता व पूर्व विधायक रोशनलाल को श्रद्धांजलि दी।