Uttar Pradesh
ट्रक और बस की जबरदस्त भिड़त बड़ा हादसा होने से टला

News Ads
उत्तर प्रदेश में ट्रक और बस का जबरदस्त टक्कर हुआ है।टक्कर इतना भयानक था कि बस के सामने का हिस्सा पूरा क्षतिग्रस्त हो चुका है।इस बड़े हादसे में राहत की बात यह है, कि बस यात्रियों में किसी की गंभीर हालत नही है।

दरसल पूरा मामला केशरपुरा के निकट क्षेत्र का है, जहाँ घने कोहरे की मार व,तेज रफ्तार रोडवेज बस और ट्रक की आमने सामने जोरदार भिड़ंत हुई है।राहत की बात यह है कि कोई बड़ा हादसा होने से बचा गया।,बस में सवार एक दर्जन सवारियां थी।जिन्हें मामूली चोटें आई है। लेकिन हादसे का मंज़र इतना भयानक था कि सवारियों में मची चीख-पुकार मची हुई थी।इस हादसे में घायलों को भेजा गया।जहां उनका उपचार जारी है।इस घटना में बस और ट्रक के चालक भी घयल हुए है।सूचना पर पहुंची पुलिस पुलिस मामले की जांच में जुड़ी हुई है।
