Bollywood
विराट और अनुष्का ने शेयर की बेटी की तसवीर ट्वीट कर बताया बेटी का नाम

News Ads
बॉलीवुड के सुर्खियों में रहने वाले कपलों में एक कपल विराट और अनुष्का की है।जो हमेशा चर्चे में रहते है।हाल ही में दोनों माता पिता बने।कोविड19 के कारण बेटी के लिए कड़ी सुरक्षा रखा गया था।अभी हाल ही में उन्होंने अपनी बेटी की पहली तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर किया है।जिसकी झलक देखने के लिए फैन्स को भी काफी बेशब्री से इंतज़ार था. इस तस्वीर में अनुष्का और विराट अपने बेटी को गोद में लिए नजर आ रेह हैं। फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने बेटी का नाम भी फैन्स को बताया है।

अनुष्का शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा हम अपनी जिंदगी।प्यार और कृतज्ञता के साथ जी रहे थे। लेकिन जब से हमारे जीवन में यह छोटी वामिका आई है।तब से इसने हमारी जिंदगी को एक नया मोड़ दे दिया है।कभी-कभी केवल कुछ मिनटों में आंसू, हंसी, चिंता और आनंद जैसी भावनाएं अब अनुभव हो जाती हैं।