दो बीजेपी नेताओं के बीच हुई कहा-सुनी जाने क्या है पूरा मामला

प्रदेश में राजनीतिक सियासत छोटी छोटी बातों को लेकर गरमा जाती है।या कहा जाए पुरानी बातें वर्तमान में खुलकर सामने आ जाती है।प्रदेश में राजनीतिक दिग्गजों का कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है।जिसमे एक ही पार्टी के नेताओं के बीच क्लेश होते दिखाई दिया।बता दें रविवार दोपहर भी एक ऐसी ही आपासी ठनी कैमरे में कैद हो गई। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर और हाउसिंग बोर्ड के पूर्व प्रमुख व भाजपा नेता भूपेंद्र सवन्नी आपस में भिड़ गए।अपने गरम तेवर में चंद्राकर ने सवन्नी से कहा कि जाओ वहां जाकर चमचागिरी करो, मुझ से जरा ठीक से बिहेव किया करो, वरना में तुम्हें ठीक कर दूंगा। यह कहकर चंद्राकर हॉल में पीछे की तरफ लगी कुर्सियों पर जा बैठे और कार्यक्रम सुनने लगे। चंद्राकर की बातें सुनकर चुपचाप सवन्नी भी आगे की ओर बढ़ गए।पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर का रवैया शुरू से ही गरम रहा है।वो हमेशा अपनी मन की बातों को लोगो के पास खुलकर कहने मे कभी पीछे नही होते।
सदस्यों से खफा थे पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर

बताया जा रहा है, कि बैठक शामिल होने के लिए नेताओं को सूचना दी गई थी। और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर को सूचना नहीं दी गई थी। इससे वो खफा थे। स्थानीय स्तर पर रायपुर के सभी नेताओं को बुलाया गया मगर अपनी अंदेखी पूर्व मंत्री बर्दाश्त नहीं कर पाए। भूपेंद्र सवन्नी से कहा-सुनी के बाद चंद्राकर के चेहरे पर गुस्सा साफ झलक रहा था। हालांकि कुछ देर चली बैठक के बाद मामला शांत हो गया।और सभी के बीच का माहौल सामान्य हो गया।