ChhattisgarhRaipur

पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा: राज्योत्सव में होंगे शामिल, तैयारियों की समीक्षा

रायपुर। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में विधानसभा परिसर के मुख्य समिति कक्ष में मंगलवार को एक अहम बैठक हुई। इस बैठक में पीएम मोदी छत्तीसगढ़ दौरा और उससे जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की गई।

मुख्यमंत्री साय ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित प्रवास को ध्यान में रखते हुए सभी तैयारियां समयबद्ध और व्यवस्थित तरीके से पूरी की जाएं। उन्होंने कहा कि राज्योत्सव जैसे ऐतिहासिक अवसर पर किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

राज्योत्सव में पीएम मोदी की विशेष भागीदारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के रजत जयंती वर्ष में आयोजित राज्योत्सव समारोह में शामिल होंगे। इस दौरान वे छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन और छत्तीसगढ़ आदिवासी संग्रहालय का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही वे राज्योत्सव का औपचारिक शुभारंभ भी करेंगे।

बैठक में रहे कई बड़े नेता और अधिकारी

बैठक में उप मुख्यमंत्री अरुण साव, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, वनमंत्री एवं संसदीय कार्यमंत्री केदार कश्यप, वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी सहित कई विधायक मौजूद रहे। वहीं, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम और मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह समेत वरिष्ठ अधिकारियों ने भी भाग लिया।

31 अक्टूबर को रायपुर पहुंचेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी 31 अक्टूबर की शाम रायपुर आएंगे और दो दिन प्रदेश में रहेंगे। इस दौरान वे रायपुर और नया रायपुर में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। 1 नवंबर को वे छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के मुख्य समारोह में भाग लेंगे। इस साल राज्य गठन की 25वीं वर्षगांठ है, जिसे लेकर पूरे प्रदेश में उत्साह का माहौल है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!