Privacy Policy

आपसे आग्रह है कि, आप इसे सावधानी पूर्वक पढ़े अगर आप हमारी वेबसाइट पर है या उपयोग कर रहे हैं, तो हम समझते है कि आपने हमे समझ रहे हैं और आप हमें स्वीकार करते हैं। असहमति की अवस्था में आप इसका प्रयोग नहीं करेंगे।
www.idp24news.com हम आपके तय शर्तों का सम्मान करते हैं, हमारी गोपनीयता व जुड़ी समस्याऐं सर्वाेच्च स्तर के हैं।
यह विदित हो कि – हमें जब आपको कोई जानकारी प्रदान करनी हो तब आपको यह आश्वश्त किया जा सकता है कि, इसका प्रयोग भी गोपनीयता के नीती अनुसार होगा। उपरोक्त नियमों एवं हमारी निहित शर्तो को समझ आप इसे गोपनीयता नीति में निर्दिष्ट शर्तो के अनुसार आपकी व्यक्तिगत जानकारी हमारे संग्रह, उपयोग और संबंधित अन्य बातों के लिये अपनी सहमति देते हैं। अगर हमें लेकर संबंधित कोई विचार या सवाल है तो हमें लिखा जा सकता है।
व्यक्तिगत जानकारी –

  1. हमारे बारे मेंः- अगर आप हमारे वेबसाइट का प्रयोग किसी भी समय करते हैं तो उसमें बताई गई आवश्यक बातें आपकी आवश्यक बिन्दुओं पर जानकारी प्रदान करना है। यदि आप अन्य उपयोग या लाभ लेते है तो आपको अतिरिक्त जानकारी प्रदान करनी पड़ सकती है। ताकि हम आपके द्वारा अनुरोध की जाने वाली कार्यो का निष्पादन कर सकें। निर्धारित नियमों के तहत लागु कानून के तहत् आपके बिना अनुमति कभी भी किसी तीसरे पक्ष को हमारे द्वारा एकत्र जानकारी का खुलासा नही होगा।
  2. हमारा सूचना संग्रह उपयोगः- आप हमारी वेबसाइट / मोबाईल एप पर ऑनलाइन में भुगतान तय करते है। तो ज्ञात रहे – (भविष्य मे आपकी सदस्यता के लिये हम उत्तरदायित्व नहीं रहेगें) भुगतान गेटवे सेवा हम प्रयोग कर सकते है। हम आपके भुगतान संबंधी किसी भी तरह के विवरण संग्रहित नहीं करते। इस तरह उस विषय में हम किसी भी बातों के लिये उत्तरदायी नहीं होंगे। हमारा मोबाईल एप / वेबसाइट में होने और नहीं होने अथवा सफल या असफल भुगतान के बाद भुगतान गेटवे से कोई विवरण की प्राप्ति नहीं होगी।
  3. आवश्यक फाइलः- अन्य वेबसाइटों में लिंक कर सकते है, आपको यह विदित हो कि यह हमारा अन्य वेबसाइटों या कोई निमंत्रण नहीं है। आप उपयोग पूर्व www.idp24news.com पर लागु गोपनीयता के कथन देखे।
  4. जब आप किसी भी वेबसाईट का उपयोग करते है तो आपका वेब ब्राऊजर आपके कम्प्युटर पर फाइल डालता है। यह यकीन फाइल्स होते है। हमारा उपयोग करने वाला – हमारे वेब पर कितना और कौन सा पेज पर जाता है उसी फाइल का उपयोग इस हेतु किया जाता है। इस तरह उपयोकर्ता के अनुकूल भी महौल बनाने में सुविधा होती है।
  5. जानकारियों को साझा करनाः- सेवा प्रदाता में आपके लेन देन संबंधी विषयों का साझा कर सकते हैं, ताकि व्यवसायिक या अन्य व्यवहारिक विषय में आपसे सम्पर्क कर आदान प्रदान हो। पर इस तरह की किसी भी जानकारी का उपयोग अन्य लोगोें के लिये नहीं किया जाता है। हमारे द्वारा तीसरे पदों के माध्यम से कुछ सेवाएं जो तीसरी पार्टी सर्विस प्रदाता के रूप में कार्य करती है। प्रचार, डाक, ईमेल प्रतियोगिता, डेटा का विष्लेशण, लिंक प्रदान करने सेवा कार्य, समस्या निदान अन्य संबंधित विषय । व्यक्ति, कंपनी संबधित की जानकारी भी एकत्र कर सकते हैं। व्यवसायिक संबंधों में ।
  6. डेटा संबंधीः- वेबसाइट ब्राउज करने की स्थिति में आटोमेटिक ढंग से हमारे पास दर्शकों की जानकारी, भाषा, वेब अनुरोध, प्रोटोकाल इंटरनेट एड्रेस आदि होती है। इससे आपकी पहचान के साथ आपकी समस्या का निदान एवं व्यवस्थित संचालन किया जा सकता है। ट्यून के साथ ब्राउजर को लाॅग इन करने आई-पी एड्रेस का उपयोग किया जाता है, सांख्यिकीय आवश्यक डेटा के लिये भी एकत्र की जाती है। परन्तु इस तरह आपकी कोई पहचान नहीं कर सकता।
  7. उपयोग हेतुः- सामयिक तौर पर आपके एकत्र जानकारी का उपयोग प्रचार, मार्केटिंग ईमेल एमएमएस ; व आपसे सम्पर्क व अन्य कार्यो के लिये हो सकता है।
  8. सुरक्षाः- हमारी प्रतिबद्धता आपकी सुरक्षा है। आपकी जानकारी सुरक्षित रखने इसके अआवश्यक प्रगट होने से रोकना है, जिसके लिये हर संभव प्रयास रहती है, ऑन लाईन एकत्रित जानकारी की सुरक्षा व इसे लेकर अलग-अलग, यानि इलेक्ट्रानिक, शारीरिक एवं व्यवस्थागत, प्रोसेस (प्रक्रिया) है। फिर भी शत- प्रतिशत सुरक्षा की गारंटी इंटरनेट, वायरलेस नेटवर्क पर नहीं दिया जा सकता है। वेब साइट पर प्रेषित जानकारियों के लिये सुरक्षा की गारंटी नहीं दे सकते हैं। डेटा सुरक्षा के लिये जो व्यवसायिक सुरक्षा उपाय नियोजित करते हैं वहीं हम करते है। ऐसे किसी भी कार्यो के लिये हम जिम्मेदार नहीं है।
  9. गोपनीयताः- यह कि उपरोक्त गोपनीयता की जो नीति है वह हमारे द्वारा कभी भी, किसी भी समय परिवर्तन किया जा सकता है, जो कि तत्काल प्रभावी माना जायेगा, यह हमारा स्वअधिकार होगा कि हम अपने विवेकानुसार आवश्यक जानकारी – उक्त नीति में किस भी तरह का परिवर्तन करते हैं तो इसके लिये समय में उक्त नीति पर विचार समीक्षा किया जायेगा। आप हमारे दर्शक व पाठक है, इसका अभिप्राय हम स्वीकार करते हैं।
  1. न्यायलीन क्षेत्राधिकारः– समस्त प्रसारित या प्रकाशित होने वाले समाचार / खबरों / विज्ञापन से संबंधित सारी जिम्मेदारी स्वम संवाददाता/ब्यूरो चीफ की होगी एवं न्यायलीन क्षेत्राधिकार रायपुर न्यायालय, रायपुर होगा।
Back to top button
error: Content is protected !!