Chhattisgarh

एसीबी की बड़ी कार्रवाई: NTPC के DGM 4.5 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

रायगढ़। छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार पर शिकंजा कसते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने आज एक बड़ी कार्रवाई की। रायगढ़ एनटीपीसी के उप महाप्रबंधक (DGM) विजय दुबे को रायगढ़ एसीबी कार्रवाई के दौरान 4.5 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।

शिकायतकर्ता सौदागर गुप्ता, निवासी तिलाईपाली, थाना तमनार, ने एसीबी बिलासपुर में शिकायत दर्ज कराई थी। उनके मकान और जमीन का अधिग्रहण NTPC ने किया था, जिसके एवज में मुआवजा राशि मिल चुकी थी। लेकिन पुनर्वास के लिए उनके पुत्रों को लगभग 30 लाख रुपये मिलने थे। इसमें से 14 लाख रुपये मिल चुके थे, जबकि बाकी 16 लाख दिलाने के बदले DGM विजय दुबे ने 5 लाख रुपये रिश्वत की मांग की।

रंगे हाथ पकड़ा गया अधिकारी

आरोपी पहले ही 50 हजार रुपये अग्रिम ले चुका था। शिकायत सत्यापित होने के बाद 16 सितंबर को एसीबी ने ट्रैप कार्रवाई की। आरोपी ने प्रार्थी को पेट्रोल पंप के पास बुलाकर 4.5 लाख रुपये लिए, तभी उसे टीम ने दबोच लिया। उसके खिलाफ धारा 7 पीसी एक्ट 1988 (संशोधित अधिनियम 2018) के तहत कार्रवाई की जा रही है।

छत्तीसगढ़ की अब तक की सबसे बड़ी ट्रैप कार्रवाई

एसीबी के अनुसार, यह छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद अब तक की सबसे बड़ी रिश्वत ट्रैप कार्रवाई है। लगभग एक साल में रायगढ़ जिले में यह 8वीं ट्रैप कार्रवाई है। एसीबी सूत्रों ने साफ किया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा और आरोपी की अन्य संपत्तियों की भी जांच होगी।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!