Chhattisgarh

आज 4 घंटे बिजली कटौती…11 इलाकों में सप्लाई ठप…तुरंत चेक करें कहीं आप भी तो नहीं हैं लिस्ट में!

रायगढ़। जिले में आज रायगढ़ बिजली कटौती होने वाली है। गुरुवार, 18 सितंबर को गर्ल्स कॉलेज सब स्टेशन में खुले तारों को कवर्ड तारों से बदलने का काम किया जाएगा। इस वजह से कोतवाली थाना क्षेत्र की बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। विभाग ने बताया कि सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक पावर सप्लाई बंद रहेगी, जिससे लोगों को थोड़ी परेशानी हो सकती है।

Related Articles

बिजली कटौती का सीधा असर तकरीबन 11 इलाकों पर पड़ेगा। इनमें सेवाकुंज रोड, हंडी चौक, गायत्री मंदिर क्षेत्र, महिला समृद्धि बाजार, अनाथालय कॉलोनी, कोतवाली थाना क्षेत्र, पुरानी हटरी, बड़े पान मसाला एरिया, किरोड़ीमल कॉलोनी, दुर्गा टेलर एरिया और लाल टंकी एरिया शामिल हैं। इन क्षेत्रों के निवासियों से अपील है कि वे पहले से जरूरी इंतज़ाम कर लें।

यह काम मुख्यमंत्री शहरी विद्युतीकरण योजना के तहत किया जा रहा है, ताकि शहर में बिजली आपूर्ति सुरक्षित और स्थायी बन सके। इसी योजना के तहत 15 सितंबर को भी स्टेशन फीडर की सप्लाई सुबह 3 घंटे के लिए बंद रखी गई थी। उस दौरान सिविल लाइन, नटवर स्कूल, SP बंगला, स्टेशन चौक, दरोगापारा, गुजराती पारा, गांधीगंज, SP ऑफिस, निगम कॉम्प्लेक्स और नायक बाड़ा जैसे इलाकों में बिजली सप्लाई प्रभावित हुई थी।

विद्युत विभाग का कहना है कि जरूरत पड़ने पर समय सीमा में बदलाव किया जा सकता है। हालांकि फिलहाल कटौती का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक तय किया गया है। रायगढ़ बिजली कटौती से प्रभावित लोग इस दौरान वैकल्पिक इंतज़ाम करें।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!