BilaspurChhattisgarh

बड़ा रेल हादसा टला : लोकोपायलट की सूझबूझ ने बचाई सैकड़ों जिंदगियां, देखें कैसे हुआ बचाव

Train Accident News : छत्तीसगढ़ में एक बड़ा रेल हादसा टल गया। पोरबंदर-शालीमार हापा एक्सप्रेस (12905) जयरामनगर और लटिया स्टेशन के बीच मरम्मत कार्य के दौरान लगी रेलडाली से टकरा गई। घटना शाम करीब 5 बजे की है। सौभाग्य से लोको पायलट की सतर्कता और आपातकालीन ब्रेक लगाने की वजह से ट्रेन रुक गई और एक बड़ी दुर्घटना टल गई।

जानकारी के अनुसार, ट्रेन बिलासपुर से रवाना होकर तेज रफ्तार से हावड़ा की ओर जा रही थी। तभी लोको पायलट की नजर पटरियों पर काम कर रहे इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों और उनकी रेलडाली पर पड़ी। ट्रेन चालक ने तुरंत सीटी बजाई, लेकिन कर्मचारी न तो हटे और न ही रेलडाली को रास्ते से हटाया। स्थिति को देखते हुए लोको पायलट ने बार-बार सीटी बजाई और आखिरकार आपातकालीन ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोकने का प्रयास किया।

इसके बावजूद ट्रेन रेलडाली से टकरा गई और फिर रुक पाई। इस दौरान कर्मचारी रेलडाली से कूदकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे, लेकिन उनकी लापरवाही से यात्रियों की जान खतरे में पड़ गई थी।

रेलवे अधिकारियों ने इस घटना को गंभीर मानते हुए जांच शुरू कर दी है। शुरुआती निष्कर्ष बताते हैं कि इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही इस घटना की मुख्य वजह रही। यदि लोको पायलट ने समय रहते कदम नहीं उठाए होते तो ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर सकते थे और सैकड़ों यात्रियों की जान खतरे में पड़ जाती।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!