ChhattisgarhRaipur

CM साय ने कलेक्टरों को दिया चेतावनी भरा निर्देश – 15 नवंबर से धान खरीदी

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कलेक्टर कॉन्फ्रेंस 2025 में कलेक्टरों को साफ संदेश देते हुए कहा कि 15 नवंबर से राज्य में धान खरीदी शुरू होगी। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी कलेक्टर धान खरीदी की तैयारियों में पूरी गंभीरता से लगें। यदि किसी केंद्र पर अनियमितता पाई गई, तो कलेक्टर जिम्मेदार होंगे।

Related Articles

धान खरीदी में पैनी निगरानी:
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभारी सचिव जिलों में धान खरीदी की निगरानी करें और संवेदनशील केंद्रों पर विशेष ध्यान दें। इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के माध्यम से लगातार चौकसी बढ़ाई जाएगी। इसके अलावा, अंतरराज्यीय सीमावर्ती क्षेत्रों में भी विशेष निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।

किसान पंजीयन और नेटवर्क प्रबंधन:
किसान पोर्टल पर किसानों का शत-प्रतिशत पंजीयन समय पर करने के लिए कहा गया। दूरस्थ अंचलों में नेटवर्क की समस्या होने पर विशेष शिविर लगाकर पंजीयन पूरा किया जाएगा। धीमी प्रगति वाले जिलों से आगे की कार्ययोजना की भी समीक्षा ली गई।

आगामी प्रशासनिक कार्यक्रम:
13 अक्टूबर को एसपी कांफ्रेंस में कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण और विकास कार्यों पर चर्चा होगी। पहली बार कलेक्टर-डीएफओ कांफ्रेंस आयोजित की जाएगी, जिसमें वन विभाग की योजनाओं की समीक्षा होगी। वहीं 14 अक्टूबर को राज्य स्तरीय सुशासन शिखर सम्मेलन आयोजित होगा, जिसमें कलेक्टर, एसपी और डीएफओ के बीच समन्वय, सहयोग और प्रशासनिक सुधारों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने बैठक में साफ किया कि धान खरीदी पूरी पारदर्शिता और सुगमता के साथ की जाएगी ताकि किसानों का हर दाना खरीदा जा सके और प्रशासनिक जवाबदेही सुनिश्चित हो।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!