Chhattisgarh

सालेम स्कूल की प्राचार्य रूपिका लॉरेंस पर लगे झूठे आरोपों का हुआ पर्दाफाश!बिशप बोले “झूठ कितना भी बड़ा क्यों न हो, सत्य अंत में ही जीतता है।

सालेम इंग्लिश स्कूल की प्रभारी प्राचार्य वर्तमान में भी श्रीमती रूपिका लॉरेंस ही हैं।

रायपुर | संवाददाता सच सामने आ ही गया।कई दिनों से सोशल मीडिया और कुछ न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स पर सालेम इंग्लिश स्कूल, रायपुर की प्राचार्य श्रीमती रूपिका लॉरेंस के खिलाफ फैलाए जा रहे झूठे और भ्रामक समाचारों पर अब छत्तीसगढ़ डायोसिस बोर्ड ऑफ एजुकेशन (CNI) ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है।

बोर्ड के बिशप एवं चेयरमैन ने आधिकारिक आदेश जारी करते हुए स्पष्ट कहा है कि

सालेम इंग्लिश स्कूल की प्रभारी प्राचार्य वर्तमान में भी श्रीमती रूपिका लॉरेंस ही हैं।
उनके विरुद्ध किसी भी प्रकार की निलंबन या बर्खास्तगी की वैधानिक कार्रवाई नहीं हुई है।”

बोर्ड ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने संस्था और शिक्षा जगत की प्रतिष्ठा को ठेस पहुँचाने के लिए
फर्जी लेटर पैड, फर्जी आदेश और झूठे पत्र तैयार कर शासन-प्रशासन एवं मीडिया को गुमराह करने की साजिश रची है।

बिशप ने भावुक शब्दों में कहा

“यह दुखद है कि जो लोग ईमानदारी से अपना दायित्व निभा रहे हैं,
उन्हें झूठ और षड्यंत्र के जाल में फँसाने की कोशिश की जा रही है।लेकिन सत्य को कोई दबा नहीं सकता सत्य आज भी उतना ही शक्तिशाली है जितना पहले था।”उन्होंने कहा कि बोर्ड ने इस पूरे प्रकरण की लिखित शिकायत थाना सिविल लाइन, रायपुर में दर्ज कराई है
और उन व्यक्तियों पर कड़ी पुलिस कार्रवाई की मांग की है,

जिन्होंने संस्था और प्राचार्य की छवि को नुकसान पहुँचाने की साजिश की।बोर्ड ने मीडिया और जनता से अपील की है कि“किसी भी समाचार को प्रकाशित या प्रसारित करने से पहले उसकी सत्यता और आधिकारिक पुष्टि अवश्य करें,
ताकि झूठी और भ्रामक खबरों से संस्था, शिक्षक और विद्यार्थियों की साख को क्षति न पहुँचे।”

🔹 बोर्ड का स्पष्ट संदेश:

“सत्य के मार्ग पर चलने वाले कभी पराजित नहीं होते।
फर्जीवाड़े और झूठ का खेल ज्यादा दिन नहीं चलता
आखिरकार सत्य की विजय ही निश्चित होती है।”

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!