Chhattisgarh

BIG NEWS: CM विष्णु साय का MP दौरा आज, भोपाल में मोहन यादव से मिलेंगे…इन मुद्दों पर हो सकती है बड़ी घोषणा

CG News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर के कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद मध्य प्रदेश के दौरे के लिए रवाना होंगे. सीएम साय दोपहर 12:30 बजे रायपुर स्थित इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के सभागार पहुंचेंगे. यहां वे सर्व रविदास समाज के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होकर समुदाय के पदाधिकारियों को बधाई देंगे. रायपुर कार्यक्रम के बाद दोपहर 2 बजे सीएम साय रायपुर एयरपोर्ट से भोपाल के लिए रवाना होंगे.

Related Articles

भोपाल में सीएम मोहन यादव से करेंगे मुलाकात
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भोपाल पहुंचकर सीएम मोहन यादव से मुलाकात करेंगे. मुलाकात में दोनों राज्यों के बीच विकास और सहयोग पर चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है. शाम 5 बजे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय श्यामला हिल्स स्थित WRD विभाग मध्य प्रदेश की प्रेजेंटेशन बैठक में शामिल होंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव, सांसद और विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे. प्रेजेंटेशन में कई प्रोजेक्ट्स और भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से जानकारी दी जाएगी.

दिनभर के व्यस्त कार्यक्रमों के बाद मुख्यमंत्री साय रात 10 बजे राजा भोज एयरपोर्ट, भोपाल से रायपुर के लिए वापसी करेंगे. मुख्यमंत्री के इस दौर को दोनों राज्यों के प्रशासनिक और विकासात्मक संबंधों को और मजबूत करने के रूप में देखा जा रहा है.


Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!