Chhattisgarh

रायपुर में नशे पर सख्ती, रोलिंग पेपर और गोगो स्मोकिंग कोन पर पूर्ण प्रतिबंध

CG News: राजधानी रायपुर में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के महज सातवें दिन नशे के खिलाफ बड़ा और सख्त फैसला लिया गया है। गुरुवार को पुलिस कमिश्नर डॉ. संजीव शुक्ला ने रायपुर में रोलिंग पेपर बैन का आदेश जारी करते हुए गोगो स्मोकिंग कोन (गोगो पेपर), रोलिंग पेपर और परफेक्ट रोल पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। यह फैसला शहर में बढ़ते सूखे नशे पर लगाम लगाने के उद्देश्य से लिया गया है।

Related Articles

पुलिस के अनुसार, इन वस्तुओं का इस्तेमाल चरस और गांजा जैसे सूखे नशे के सेवन में किया जाता है। बीते कुछ वर्षों में रायपुर में इनका चलन तेजी से बढ़ा है, क्योंकि ये सामान आसानी से पान दुकानों, किराना स्टोर्स और चाय ठेलों पर उपलब्ध हो जाता था। आसान उपलब्धता के कारण युवा वर्ग में नशे की लत बढ़ती जा रही थी, जिसे लेकर पुलिस और प्रशासन लंबे समय से चिंतित था।

पुलिस अधिकारियों का मानना है कि शहर में बढ़ते अपराधों के पीछे सूखा नशा एक बड़ी वजह बन चुका है। चोरी, मारपीट और अन्य आपराधिक घटनाओं में नशे की भूमिका लगातार सामने आ रही है। यही कारण है कि पुलिस कमिश्नर का पहला और सबसे अहम फोकस नशे पर प्रभावी नियंत्रण करना है।

गौरतलब है कि राज्य शासन ने 23 जनवरी को रायपुर में पुलिस कमिश्नर की नियुक्ति की थी। कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बाद यह पहला बड़ा प्रशासनिक कदम माना जा रहा है। रायपुर में रोलिंग पेपर बैन के जरिए पुलिस ने साफ संदेश दिया है कि नशे के खिलाफ किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!